कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर हो उनका प्रोपर इलाज
आइएमएनसीआइ रिफ्रेस प्रशिक्षण शुरू, सीएस ने कहा:प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश […]
आइएमएनसीआइ रिफ्रेस प्रशिक्षण शुरू, सीएस ने कहा:
जामताड़ा : जिला स्वास्थ्य समिति जामताड़ा के तत्वावधान में बुधवार को सदर अस्पताल में तीन दिवसीय आइएमएनसीआइ रिफ्रेस प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन सीएस डॉ मार्शल आइन्द एवं एसीएमओ डॉ अशोक कुमार ने किया. सीएस डॉ आइंद ने कहा कि एएनएम को इस प्रकार से प्रशिक्षण देने से बच्चों में हो रहे मृत्यु दर में कमी आयेगी. साथ ही कुपोषित बच्चे, डायरिया, निमोनिया जैसे बीमारियों का बचाव करने में एएनएम सफल होंगे.
इस दौरान एएनएम को नवजात शिशु एवं बाल्यकाल की बीमारियों की समेकित देखभाल करने का बताया गया. प्रशिक्षक डॉ नित्यानंद चौधरी ने कहा कि यह प्रशिक्षण दो भाग में बांटा गया है. पहला शून्य से 59 दिन तक के बच्चे को बचाव तथा दूसरा 2 माह से 5 साल तक के बच्चे का बचाव. इन सभी के बचाव के लिए एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद एएनएम को बच्चा का आकलन करना, वर्गीकरण करना और बीमारी को चिह्नित कर उसे उपचार करना है. इस दौरान प्रशिक्षक डॉ सत्यनारायण, प्रमोद कुमार ने भी प्रशिक्षण के दौरान कई जानकारियां दी. मौके पर पंकज मंडल, सुषमा कुमारी, एएनएम छवि दास, कृष्ण भटटाचार्य, हंसीरानी घोष, रामा चौधरी, धनेश्वरी हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.