लंबित मानदेय दो, नहीं तो आंदोलन : पारा शिक्षक
कुंडहित : प्रखंड परिसर में पारा शिक्षकों की बैठक तपन पातर की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान विभिन्न मांगों पर चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बकाया मानदेय का भुगतान अगले 72 घंटे में देने पर सहमति बनी. अक्तूबर 12 से मार्च 13 तक का एरियर भुगतान करने की मांग […]
कुंडहित : प्रखंड परिसर में पारा शिक्षकों की बैठक तपन पातर की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान विभिन्न मांगों पर चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बकाया मानदेय का भुगतान अगले 72 घंटे में देने पर सहमति बनी. अक्तूबर 12 से मार्च 13 तक का एरियर भुगतान करने की मांग की गयी. लगभग चालीस पारा शिक्षकों का दिसंबर 12 से दिसंबर 13 तक का बकाया मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है.
अक्तूबर 13 से दिसंबर 13 तक का मानदेय वार्ड सदस्य एवं उपमुखिया के द्वारा अनुपस्थित विवरणी पर हस्ताक्षर किये जाने के कारण पारा शिक्षकों का मानदेय रोक दिया गया है. शिक्षकों ने मांग की हैं कि प्रशिक्षित पारा शिक्षकों का एरियर सह मानदेय भुगतान किया जाय. अगर मांगों पर सकारात्मक निदान निर्धारित समय पर नहीं किया गया तो पारा शिक्षक संघ कुंडहित इकाई के द्वारा जोरदार उग्र तरीके से आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. जिसकी जिम्मेवारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बीइइओ छविलाल साहा होंगे.
बैठक के बाद पारा शिक्षकों ने बीइइओ को मांग पत्र सौंपा. मौके पर तापस राय, निमाई चंद्र सिंह, सुधामय सिंह, आशिष राय, प्रकाश सिंह, मधुसूदन मंडल, वासुदेव मंडल, शहनाज बेगम, रोशन आरा, आगमनि दास, सहित अनेकों पारा शिक्षक मौजूद थे.