अनुसचिवीय कर्मचारियों की हड़ताल जारी

सचिवालय संवर्ग के कर्मचारियों ने लगाया सरकार पर अनदेखी का आरोप जामताड़ा कोर्ट : सचिवालय संवर्ग के कर्मचारी के हड़ताल का 15वें दिन जारी रहा. हड़ताल समाप्त करने के प्रति राज्य सरकार गंभीर नहीं है. जिस कारण जिले के सरकारी कार्यालयों में 15 दिनों से ताला लटक रहा है. पुराना कोर्ट परिसर अवस्थित उपायुक्त न्यायालय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 6:17 AM

सचिवालय संवर्ग के कर्मचारियों ने लगाया सरकार पर अनदेखी का आरोप

जामताड़ा कोर्ट : सचिवालय संवर्ग के कर्मचारी के हड़ताल का 15वें दिन जारी रहा. हड़ताल समाप्त करने के प्रति राज्य सरकार गंभीर नहीं है. जिस कारण जिले के सरकारी कार्यालयों में 15 दिनों से ताला लटक रहा है.

पुराना कोर्ट परिसर अवस्थित उपायुक्त न्यायालय, अपर समाहत्र्ता, न्यायालय भूमिसुधार समाहत्र्ता न्यायालय, अनुमंडल पदाधिकारी न्यायालय प्रतिलिपि विभाग अभिलेखागार कार्यालय में 15 दिनों से किसी तरह का कोई कार्य नहीं हो रहा है. जिससे जिला क्षेत्र के हजारों व्यक्तियों को काफी परेशानी हो रही है. प्रतिलिपि विभाग अभिलेखागार से लोगों को सच्ची प्रतिलिपि आदि नहीं मिल रही है. डीसी, एडीसी, एलआरडीसी, एसडीएम के न्यायालय में दाखिल मुकदमों पर सुनवाई नहीं हो रही है. पक्षकार मुकदमों की पैरवी करने आते हैं और फिर अपने घर को लौट जाते है. जिस कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अधिवक्ता चुन्नू लाल सोरेन ने कहा कि हड़ताल को जल्द समाप्त कराना चाहिए. समय पर लोगों का काम नहीं हो रहा है.

अधिवक्ता राजेश कुमार ने कहा कि लोगों को प्रतिलिपि विभाग और अभिलेखागार से परचा डीसी सहित अन्य न्यायालय एडीसी, भूमि उपसमाहत्र्ता, एसडीएम के न्यायालय से संबंधित सच्ची प्रतिलिपि लोगों को नहीं मिल रही है. अधिवक्ता पार्थ साधु, सुनील कुमार राय, अमित राय ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द हड़ताल समाप्त कराने की ओर पहल करना चाहिए. जिससे लोग परेशानी से बच सके.

Next Article

Exit mobile version