विश्वेश्वरैया के आदर्शों को अपनाने का किया आह्वान

समारोह. रेड क्रॉस सोसाइटी ने मनाया 49वां अभियंता दिवस राज्य व देश के विकास में अहम योगदान देने की अपील की जामताड़ा : भारत रत्न डॉ मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस पर गुरुवार को रेडक्रॉस सोसाइटी में 49वां अभियंता दिवस समारोह मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रुप में सेवानिवृत मुख्य अभियंता नंदकिशोर साहू अभियंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 2:58 AM

समारोह. रेड क्रॉस सोसाइटी ने मनाया 49वां अभियंता दिवस

राज्य व देश के विकास में अहम योगदान देने की अपील की
जामताड़ा : भारत रत्न डॉ मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस पर गुरुवार को रेडक्रॉस सोसाइटी में 49वां अभियंता दिवस समारोह मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रुप में सेवानिवृत मुख्य अभियंता नंदकिशोर साहू अभियंता संघ के अध्यक्ष रामप्यार प्रसाद ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर मुख्य अतिथि श्री साहू ने डॉ मोक्षगुण्डम की कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए अभियंताओं से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि डॉ विश्वेश्वरैया ने गांव में प्राथमिक शिक्षा पायी और बाद में हाईस्कूल पढ़ाई बेंगलौर गये. कहा कि डॉ विश्वेश्वरैया का भारत का सबसे सक्षम इंजीनियर माने गये.
1927 में टाटा आयरन एवं स्टील कंपनी के निदेशक रह कर अपनी सेवा दी. 15 सितंबर को अभियंता दिवस के रुप में मानते है. सेवानिवृत अभियंता जेपी सिंह को किया सम्मानित :कार्यक्रम का संचालन संघ के उपाध्यक्ष सतीश कुमार उपाध्याय ने किया. इस दौरान डिप्लोमा संघ द्वारा सेवानिवृत कनीय अभियंता जेपी सिंह को सम्मनित किया गया. श्री सिंह 31 दिसंबर 2015 को सेवानिवृत हुए हैं, जो विशेष प्रमंडल में कार्यरत थे. कार्यक्रम को डिप्लोमा संघ के अध्यक्ष रामप्यार प्रसाद, सचिव निरंजन कुमार सिंह सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया. मौके पर अजीत कुमार साह, विकास कुमार, पीडब्लूडी के जेपी सिंह, बीडी शर्मा, अमर साह, आरएन शर्मा, बिंदेश्वरी महतो, गुलाबचंद्र गुप्ता, सिदि पासवान, निरंजन उरांव, सुभाष सिंह, राजीव रंजन, सौरव भैया आदि थे.
रिक्त पदों को भरने की उठी मांग
सेवानिवृत अभियंता जेपी सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से सभी अभियंता को कार्यो में जिम्मेदारी निभाते हैं. उसी प्रकार इस दिवस को जिम्मेदारी के साथ मनाये. कहा कि सरकार के पास अभियंता का कोई विकल्प नहीं है. हर जगहों पर काम में लगा देता हैं. चाहे चुनाव का कार्य हो या फिर परीक्षा का कार्य. सरकार की नीति से हम सब लोग वाकिफ हैं. कहा कि हमलोगों को न ही प्रोन्नति मिलती है और न ही पदस्थापन. सरकार के विकास करने में एकमात्र सूचक अभियंता है. कहा कि अधीक्षक अभियंता का पद खाली है उसे सरकार जल्द भरें.

Next Article

Exit mobile version