जामताड़ा में जिप भवन व रिसोर्स सेंटर जल्द

जिला परिषद बोर्ड की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय लाधना पीएचसी ने सप्ताह में दो दिन चिकित्सकों को पदस्थापित करने की कि मांग, कुंडहित स्वास्थ्य विभाग में कई वर्षों से जमे कर्मियों को बदलने की मांग जामताड़ा : समाहरणालय में सोमवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 6:33 AM

जिला परिषद बोर्ड की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

लाधना पीएचसी ने सप्ताह में दो दिन चिकित्सकों को पदस्थापित करने की कि मांग,
कुंडहित स्वास्थ्य विभाग में कई वर्षों से जमे कर्मियों को बदलने की मांग
जामताड़ा : समाहरणालय में सोमवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद ने करते हुये कहा कि जिप सदस्य अपनी बातों को रखें. विभाग समाधान के लिए तत्पर है. कहा कि जिला परिषद भवन का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा. डीडीसी ने कहा कि रिसोर्स सेंटर के लिए जगह चयन समाहरणालय के सामने कटंकी मौजा में किया गया है. जिसका प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है. राशि उपलब्ध होते ही कार्य प्रारंभ हो जायेगा. वहीं जिला परिषद कार्यालय में अनुसेवक पद की नियुक्ति स्थानीयता के आधार पर करने की बात डीडीसी ने कहा. बैठक के दौरान जिप सदस्यों ने लाधना पीएससी में चिकित्सकों की ड्युटी सप्ताह में दो दिन करने की मांग की.
सिविल सर्जन डॉ मार्शल आइंद ने कहा कि लाधना में चिकित्सकों की ड्युटी एक दिन की गयी है, जो बुधवार को ड्युटी पर रहते हैं. सप्ताह में दो दिन पदस्थापित नहीं किया जा सकता. क्योंकि स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की भारी कमी है. जिप सदस्य भजहरि मंडल ने कहा कि कुंडहित प्रखंड में चिकित्सा पूरी तरह ठप है. कई स्वास्थ्य कर्मी वर्षों से कार्यरत है. जिसके स्थानांतरण की मांग की. डीडीसी ने सीएस से मामले की जांच कराने का आदेश दिया.
वृद्धा पेंशन, व स्थायी समिति के गठन पर रही गहमागहमी
जिला परिषद बोर्ड की बैठक में मौजूद जिप अध्यक्ष, डीडभ्सी व अन्य पदाधिकारी समेत जिप सदस्य. फोटो । प्रभात खबर
पशुपालन विभाग क्रय समिति में जिप सदस्य को शामिल किया जाय
जिप सदस्य अमिता टुडू ने कहा कि पशुपालन विभाग के क्रय समिति में जिप सदस्यों को शामिल किया जाय. पशुपालन पदाधिकारी विपीन सिन्हा ने कहा कि क्रय समिति में पंचायत प्रतिनिधि को भी शामिल किया जायेगा. जिप सदस्य ने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा लाभुकों को विदेशी बकरी वितरण करने से अधिकांश बकरी मर जाती है. विभाग से देशी बकरी के वितरण की मांग की. पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि लाभुकों के बीच ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरी दी जाती है. जिप सदस्यों ने धान खरीद मामले को भी उठाते हुए कहा कि लैंपस किसान की धान ले लेते हैं. लेकिन समय पर उचित राशि नहीं मिलती. डीडीसी ने कहा कि सहकारिता पदाधिकारी से इस संबंध में पूछा जायेगा. सहकारिता पदाधिकारी बैठक से अनुपस्थित थे. डीडीसी ने कहा कि सहकारिता पदाधिकारी लगातार दो बैठक से अनुपस्थित रहने पर डीसी से शिकायत की जायेगी.
तालाब की अनुशंसा में जिप सदस्यों को शामिल करने की मांग
कुंडहित प्रखंड में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मंगल मिर्धा पर जिप सदस्यों ने आरोप लगाया कि मृत व्यक्ति के नाम पर राशि का भुगतान किया गया था और वैसे व्यक्ति को विभाग प्रखंड कृषि पदाधिकारी पद पर आज तक नियुक्त है. उनपर कार्रवाई करने की मांग जिप सदस्यों ने की. जिप सदस्य सुकुमनी हेंब्रम ने कृषि विभाग के तहत बन रहे तालाब के अनुशंसा में जिप सदस्यों को शामिल करने की मांग की. डीडीसी ने कहा कि विधायक को अनुशंसा राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार होता है. लेकिन बोर्ड द्वारा जिप सदस्यों से भी अनुशंसा की मांग राज्य से मांग की जायेगी. सुकुमनी ने कहा कि पूर्व में जिला में कृषि विभाग के तहत छह तालाब का निर्माण कराया गया था. वहीं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से ज्योति मिशन के तहत जले ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग जिप सदस्यों ने की. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जिला में ज्योति मिशन के तहत 273 ट्रांसफॉर्मर को बदला जायेगा.
बैठक में ये थे मौजूद
जिप उपाध्यक्ष सायरा बानो, जिप सदस्य सुकुमनी हेंब्रम, उमाचरण साव, नित्यानंद सिंह, भोलू कोल, भजहरि मंडल, जिमोली बास्की, अमिता टुडू, प्रभात कुमार टुडू, सुभद्रा बाउरी, रुकसाना खातून, रुकसाना बेगम, प्रमुख पार्वती सोरेन, डीइइओ नारायण विश्वास, मरियम मुर्मू, अनुप कुमार बिहारी, महेश प्रसाद सिन्हा, अजय सिंह, समसुद्दीन अंसारी, विपीन प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version