तामिलनाडु पुलिस ने हजरत को लिया रिमांड पर

जामताड़ा : तामिलनाडु पुलिस ने जेल में साइबर क्राइम का आरोपित हजरत अंसारी को रिमांड पर लिया है. इस संबंध में तामिलनाडु पुलिस निरीक्षक एम रॉबीनसन ने बताया कि हजरत अंसारी की तलाश में पहले भी वे करमाटांड़ आये थे. लेकिन वो हाथ नहीं आया. उसी समय एसपी मनोज सिंह से मिल कर हजरत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 6:34 AM

जामताड़ा : तामिलनाडु पुलिस ने जेल में साइबर क्राइम का आरोपित हजरत अंसारी को रिमांड पर लिया है. इस संबंध में तामिलनाडु पुलिस निरीक्षक एम रॉबीनसन ने बताया कि हजरत अंसारी की तलाश में पहले भी वे करमाटांड़ आये थे. लेकिन वो हाथ नहीं आया. उसी समय एसपी मनोज सिंह से मिल कर हजरत के बारे में सारी बातें बतायीं थी. एसपी ने हजरत को पकड़ने का आश्वासन दिया था. जामताड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

क्या है मामला : करीब छह महीना पहले तामिलनाडु के मनुर थाना अंतर्गत कनारपट्टी गांव के राज आया के खाता से फरजी तरीके से हजरत अंसारी ने 36 हजार रुपए उड़ाया था. हजरत ने तामिल भाषा में अपने आप को एसबीआइ का अधिकारी बताया था. उसने राज आया से कहा कि आपकी एटीएम का भेरिफिकेसन करना है नहीं तो एटीम सेवा बंद कर दिया जायेगा. पहले तो एटीएम के ऊपर छपे 16 डिजिट के नंबर की जानकारी लिया.
उसके बाद उसे एक मेसेज दिया. उस मेसेज को ओटीपी कहा जाता है. उसके बाद राज आया से ओटीपी पूछा गया. राज ने जैसे ही ओटीपी बताया कि उसके खाते से तुरंत 36 हजार रुपए की निकासी कर लिया गया. इस संबंध में मनुर थाना कांड संख्या 214/16 दर्ज किया गया है.
साइबर क्राइम का आरोपित है हजरत
आरोपी हजरत कई भाषा का है जानकार
तामिल भाषा में बोल कर किया साइबर अपराध

Next Article

Exit mobile version