तालाब में डूब युवक की मौत
पिंडारी गांव स्थित राजाबांध में गुरुवार दोपहर की है घटना चाउंमिन की दुकान बंद कर स्नान करने गया था युवक गहरे पानी में जाने के कारण डूबा, स्थानीय लोगों ने निकाला शव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में तालाब में डूब […]
पिंडारी गांव स्थित राजाबांध में गुरुवार दोपहर की है घटना
चाउंमिन की दुकान बंद कर स्नान करने गया था युवक
गहरे पानी में जाने के कारण डूबा, स्थानीय लोगों ने निकाला शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में तालाब में डूब कर एक तीस वर्षीय युवक टिंकु शर्मा की मौत हो गयी. बताया जाता है कि युवक पिंडारी मोड़ के पास चाउमीन की दुकान करता था. वह रानीगंज के हटिया तालाब का रहने वाला था. पिंडारी के राजा बांध में रोज की तरह गुरुवार को दुकान बंद कर स्नान करने गया था. घटना दाेपहर 11 बजकर 45 मिनट की बतायी जा रही है. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाकर डूब गया. तालाब में स्नान कर रहे अन्य लोगों ने किनारे पर उसका कपड़ा देख उसकी खोजबीन करने लगे. उसके बाद स्थानीय लोगों की काफी मशक्कत के बाद पानी से उसका शव निकाला कर पुलिस को सूचना दी गयी.
सूचना मिलने के बाद चौकीदार के साथ करमाटाड़ के एसएसआइ राम किशोर पाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा. लोगों ने बताया कि टिंकु शर्मा चाउमीन की दुकान कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. उसकी असामयिक मौत से परिवार पर दु:ख का पहाड़ टूट गया है. स्थानीय लोगों ने युवक द्वारा नशा का सेवन करने की बात बतायी.