स्वावलंबन के लिए मिलेंगे दो लाख पहल . शिक्षित बेरोजगार होंगे लाभान्वित

जामताड़ा : मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना दूसरे फेज का का पैसा राज्य सरकार के द्वारा आवंटन दिया गया है. इस योजना के तहत अनुसूचित जनजाति के शिक्षित बेरोजगार को रोजगार के आईटीडीए के द्वारा राशि उपलब्ध करवाया जायेगा. जिसके तहत उन लोगों को दो लाख रुपया अनुदान दिया जायेगा. इस योजना के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 3:44 AM

जामताड़ा : मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना दूसरे फेज का का पैसा राज्य सरकार के द्वारा आवंटन दिया गया है. इस योजना के तहत अनुसूचित जनजाति के शिक्षित बेरोजगार को रोजगार के आईटीडीए के द्वारा राशि उपलब्ध करवाया जायेगा. जिसके तहत उन लोगों को दो लाख रुपया अनुदान दिया जायेगा. इस योजना के तहत महिला एवं स्वंय सहायता समूह को भी राशि दिया जायेगा.

बीडीओ को दिया गया है निर्देश
आईटीडीए के द्वारा सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र से लाभुक का चयन कर सूची कार्यालय में उपलब्ध करा दें.
योजना के तहत किये जाने वाले कार्य : इस योजना के तहत सुअर पालन, मुर्गी पालन, स्टूडियो, सिलाई सेंटर, लाह का कारोबार, मत्स्य पालन, ब्युटिशियन आदि कार्य किया जा सकता है.
क्या कहते हैं आइटीडीए निदेशक
निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि सरकार के द्वारा दूसरे फेज की राशि का आवंटन करा दिया गया है. जल्द की लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया जा सकता है.
लाभुकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
शिक्षित बेरोजगार और स्वंय सहायता समूह को राशि देने के पहले प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि लाभुक राशि का सही उपयोग कर आर्थिक रुप से स्वालंबन बन सके. मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा.
प्रखंड के लाभान्वित होने वाले गांव
कुंडहित 09
नारायणपुर 08
नाला 08
फतेहपुर 08
जामताड़ा 06
करमाटांड़ 02
कुल 41 गांव को योजना के तहत दिया जायेगा लाभ

Next Article

Exit mobile version