कम राशन बांटने पर काटा बवाल
राशन नहीं मिलने का विरोध करते लोग. विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के डीलर सरस्वती देवी पर राशन कम देने के विरोध में लोगों ने गुहार लगायी. प्राप्त खबरों के अनुसार सरस्वती देवी के लाभुकों ने बताया कि एक यूनिट में हाफ किलो कम दिया जाता है एवं लोगों को राशन […]
राशन नहीं मिलने का विरोध करते लोग.
विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के डीलर सरस्वती देवी पर राशन कम देने के विरोध में लोगों ने गुहार लगायी. प्राप्त खबरों के अनुसार सरस्वती देवी के लाभुकों ने बताया कि एक यूनिट में हाफ किलो कम दिया जाता है एवं लोगों को राशन देने में काफी समय लगाया जाता है. मौके पर मुस्सरफ अंसारी, जमाल अंसारी, फुरकान अंसारी, कलम अंसारी, मनीजेर जब्बार अंसारी, मुरसेद अंसारी मौजूद थे.