profilePicture

जीतुडंगाल के आदिवासी टोला में बिजली नहीं

जामताड़ा : शहर के वार्ड नंबर तीन जीतुडंगाल के आदिवासी टोला में आज तक बिजली नहीं पहुंची है. जिस कारण मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने विद्युत विभाग के एसडीओ बासुदेव साह को साथ ले जाकर मुहल्ले के लोगों के साथ रूबरू हुये. मुहल्लेवासियों के समक्ष नपं अध्यक्ष श्री मंडल ने एसडीओ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 6:50 AM

जामताड़ा : शहर के वार्ड नंबर तीन जीतुडंगाल के आदिवासी टोला में आज तक बिजली नहीं पहुंची है. जिस कारण मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने विद्युत विभाग के एसडीओ बासुदेव साह को साथ ले जाकर मुहल्ले के लोगों के साथ रूबरू हुये. मुहल्लेवासियों के समक्ष नपं अध्यक्ष श्री मंडल ने एसडीओ से कहा कि किसी भी हाल में मुहल्ले में दिवाली तक बल्व जलना चाहिए. कहा : तीन माह पूर्व जिला समन्वयन समिति की बैठक में जिला

प्रभारी मंत्री अमर बाउरी के समक्ष उक्त टोले में विद्युत बहाल नहीं की बात रखा गया था. मंत्री ने विभाग को अविलंब विद्युत बहाल करने का निर्देश दिया था. विद्युत विभाग ने उक्त टोला में सिर्फ दो पोल गाढ़ कर छुट्टी हो गयी. उसके बाद न आज तक कोई विभाग के कर्मी सुध लेने आया और न ही आगे की कार्य किया गया. नपं अध्यक्ष ने कहा कि डीसी आवास के सटे हुये मुहल्ले हैं जिला के डीसी आवास में बिजली है, लेकिन उनके सटे मुहल्ले का हाल किसी ने नहीं लिया जो एक गंभीर समस्या है. इससे विद्युत विभाग की उदासीनता को दर्शाता है. नपं अध्यक्ष ने विद्युत विभाग के एसडीओ से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या नहीं सुना जायेगा. नगर के इस वार्ड में विद्युत बहाल होना चाहिये. मौके पर वार्ड सदस्य सजल दत्ता, सुनील बाउरी, पवित्र महता सहित मुहल्लेवासी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version