ऑटो पलटने से एक बच्चे की मौत, तीन घायल

ओवरलोड ट्रैक्टर जा रहा था करमाटांड विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चरुवाडीह मोड़ के समीप एक ओवरलोडेड ऑटो के पलटने से तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये, जिसमें से एक बच्चे की मौत जामताड़ा ले जाने के क्रम में हो गयी. करमाटांड़ बाजार से एक ओवरलोड ऑटो संख्या जेएच 15 डी 4860 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 4:19 AM

ओवरलोड ट्रैक्टर जा रहा था करमाटांड

विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चरुवाडीह मोड़ के समीप एक ओवरलोडेड ऑटो के पलटने से तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये, जिसमें से एक बच्चे की मौत जामताड़ा ले जाने के क्रम में हो गयी. करमाटांड़ बाजार से एक ओवरलोड ऑटो संख्या जेएच 15 डी 4860 खुला, जो हीरापुर जा रहा था. ऑटो का बेलेंस गड़बड़ाने पर ऑटो पलट गया.
और तीन लोग एक 12 वर्षीय फिरोज अंसारी, अलीमन बीबी तथा नसीमन बीबी गंभीर रुप से घायल हो गये. फिरोज की हालत खराब देखते हुए जामताड़ा ले जा रहा था, जो रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सभी लोग करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हीरापुर का रहनेवाला था. बच्चे की मौत से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. ऑटो हो या बस सभी में ओवरलोड चलती है, लेकिन न तो पुलिस प्रशासन को इससे कोई मतलब है और न ही परिवहन विभाग को. नतीजा आये दिन लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version