कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर हुआ विवाद

मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद सुलझाया विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सकलपुर कब्रिस्तान में विवादित जमीन में शव को दफनाने के लिए दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस सहित जिला के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंची और विवाद को सुलझाया. एक पक्ष के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 3:25 AM

मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद सुलझाया

विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सकलपुर कब्रिस्तान में विवादित जमीन में शव को दफनाने के लिए दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस सहित जिला के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंची और विवाद को सुलझाया. एक पक्ष के लोगों को कहना था कि कब्रिस्तान की जो जमीन है वो गोचर है.
इसके लिए वे लोग पहले ही प्रशासन को आवेदन भी सौंप चुके हैं. गांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने उसी कब्रिस्तान में दफनाने के लिए शव को ले गये. इतने में एक पक्ष के लोगों ने आपत्ति जतायी. पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में दोनो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाया गया. आगे से उस गोचर जमीन पर नहीं दफनाने की बात कही. मौके पर सिविल एसडीओ नवीन कुमार, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, कांग्रेस के वरीय नेता रफीक अनवर सहित करमाटांड़ तथा नारायणपुर के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version