करमाटांड़ व मिहिजाम में पद संचरण में शािमल आरएसएस कार्यकर्ता

आरएसएस ने किया पथ संचरण विद्यासागर : करमाटांड़ बाजार में आरएसएस ने विजया दशमी मनायी. विजया दशमी के अवसर पर जिले के सभी आरएसएस ने एकत्रित होकर पथ संचलन कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम में शिशु, बाल, तरुण एवं प्रोढ़ स्वंय सेवक सम्मिलित हुए. जिलेभर के पांच सौ स्वंय सेवक एकत्रित होकर सुभाष चौक, अांबेडकर चौक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 3:25 AM

आरएसएस ने किया पथ संचरण

विद्यासागर : करमाटांड़ बाजार में आरएसएस ने विजया दशमी मनायी. विजया दशमी के अवसर पर जिले के सभी आरएसएस ने एकत्रित होकर पथ संचलन कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम में शिशु, बाल, तरुण एवं प्रोढ़ स्वंय सेवक सम्मिलित हुए. जिलेभर के पांच सौ स्वंय सेवक एकत्रित होकर सुभाष चौक, अांबेडकर चौक, भारतीय स्टेट बैंक होते हुए गणपत चौक से पुन: सरस्वती चौक होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचे. इस कार्यक्रम में स्वयं सेवकों को मार्गदर्शन विभाग शारीरिक प्रमुख संतोष तिवारी ने किया. कार्यक्रम मुख्य रूप से विभाग संचालक सुरेश दास, जिला संघ चालक केके दुबे, वासुदेव यादव, शैलेंद्र शेखर, राजाराम मंडल, गणेश सिंह, वासुदेव मंडल, गोपाल शिव शंकर, अजय ,राजेंद्र, नीतिन, धीरज सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version