मोचियाडीह गांव में महिलाओं को मिला दो दिवसीय प्रशिक्षण

जामताड़ा : राधा देवी आदिवासी एवं दलित पिछड़ा बेराजगार उत्थान समिति की ओर से सदर प्रखंड के सुपायडीह पंचायत के मोचियाडीह गांव में आयोजित दो दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हो गया. इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने है. प्रशिक्षक अनमोल कुमार ने कहा कि सभी महिलाएं मशरूम की खेती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 3:30 AM

जामताड़ा : राधा देवी आदिवासी एवं दलित पिछड़ा बेराजगार उत्थान समिति की ओर से सदर प्रखंड के सुपायडीह पंचायत के मोचियाडीह गांव में आयोजित दो दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हो गया. इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने है. प्रशिक्षक अनमोल कुमार ने कहा कि सभी महिलाएं मशरूम की खेती करें.

मशरूम की खेती से आर्थिक आय में बढ़ोतरी होगी. मशरूम की खेती में परिवार के सभी सदस्य मिलकर भी सरलता से कर सकते हैं. किसान भी मशरूम की खेती कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. प्रशिक्षण में मंगोली मुर्मू, रूपमणि सोरेन, पविता मुर्मू, निरू हेंब्रम, सविता हांसदा, पवन तिवारी, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.