रघुवर सरकार पूरी तरह विफल
कार्यक्रम . झारखंड सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है, िशबू सोरेन ने कहा जामताड़ा : झारखंड के रघुवर सरकार विकास के नाम पर पूरी तरह विफल है. सरकार जनता के हित में कभी काम नहीं किया है ये सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा देने वाली सरकार है. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह सांसद शिबू सोरेन […]
कार्यक्रम . झारखंड सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है, िशबू सोरेन ने कहा
जामताड़ा : झारखंड के रघुवर सरकार विकास के नाम पर पूरी तरह विफल है. सरकार जनता के हित में कभी काम नहीं किया है ये सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा देने वाली सरकार है. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह सांसद शिबू सोरेन ने बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकार से बातचीत में कहा. सांसद बुधवार को दुमका के जामा में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में शिरकत होने के क्रम में सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम के लिए रुके थे. हजारीबाग के बड़कागांव गोलीकांड को लेकर सांसद श्री सोरेन ने कहा कि रघुवर दास के चेहरे पर कांड को लेकर ऐसा घाव बना है जो कभी नहीं मिट सकता. वहीं नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि बड़कागांव कांड को लेकर सभी विपक्षी दल एक जुट हो गये हैं. झारखंड सरकार जनता के हित में निर्णय न लेकर जनता के विरोध में निर्णय लेती है.
विधायक श्री महतो ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि रघुवर सरकार के पास कोई भी अच्छे निर्णय लेने का अधिकार नहीं है. किसी भी प्रकार का निर्णय दिल्ली से आने के बाद ही रघुवर लेते है जो दु:खद बात है. रघुवर सरकार को अपने अधिकार को समझना चाहिए. मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्यामलाल हेंब्रम, जिप सदस्य अमिता टुडू, आनंद टुडू, प्रो कैलाश साव, महफूज आलम, साकेश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.