देवघर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को मधुपुर के चेतनारी से संताल परगना के छह आइटीआइ का उद्घाटन किया. उदघाटन के बाद समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को शिक्षा देना, उन्हें स्कील बनाना, रोजगार मुहैया कराना सरकार की बड़ी प्राथमिकता है. युवा शक्ति को दुनिया के लायक बनाये बिना देश आर्थिक सुपर पावर नहीं बन सकता है.
इसलिए 21वीं सदी का मानव संस्थान तैयार करना होगा. इसके लिए डिग्री के साथ-साथ हुनर भी जरूरी है. आइटीआइ के माध्यम से युवाओं को स्कील बनायेंगे. झारखंड में जो उद्योग लगेंगे, उसकी जरूरत के अनुसार युवा प्रशिक्षण लेंगे और प्रशिक्षण पूरा करके उन्हें सीधे रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि 32 आइटीआइ इस सरकार ने स्वीकृत की है. 12 का उदघाटन हुआ है. निकट भविष्य में शेष आइटीआइ भी चालू हो जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन आइटीआइ के माध्यम से युवाओं को हुनर देकर स्कील झारखंड बनायेंगे.
सुदूर इलाकों में स्कील डेवलपमेंट सेंटर खोलेंगे : उन्होंने कहा कि गांव के अनपढ़, कम पढ़े लिखे लोगों की बुद्धि और हुनर का उपयोग करने के लिए सुदूर इलाकों में और स्कील डेवलप सेंटर खोलेंगे, जिसमें ये लोग ट्रेनिंग लेंगे व स्वरोजगार करेंगे. उन्होंने बेटी की पढ़ाई पर जोर दिया और कहा कि बेटा-बेटी को खूब पढ़ायें.
युवाओं को हुनर देकर…
बेटी को पढ़ाने में परेशानी है तो 181 पर डायल करें, सरकार मदद करेगी. उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले नहीं चाहते थे कि गरीब लोग पढ़ें. जब सब शिक्षित होंगे तो कोई गुमराह नहीं कर सकेगा.
विकास नें कोई भेद-भाव नहीं होगा
मुख्यमंत्री ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तक लोगों ने वोट बैंक के लिए मुसलमानों का इस्तेमाल किया. लोगों को बरगलाया. लेकिन भाजपा का एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास. सरकार की नजर में सभी समान हैं. अल्पसंख्यकों को वोट बैंक समझने वालों को मुहकी खानी पड़ेगी.
शक्ति रक्षा विश्वविद्यालय का फायदा उठायें
उन्होंने युवाओं से कहा कि शक्ति रक्षा विश्वविद्यालय खुल गया है. साइबर क्राइम का कार्स तीन साल का चल रहा है, उसमें नामांकन करवायें, 10वीं पास करके डिप्लोमा कोर्स करें, किसी भी फोर्स की नौकरी में 10 प्वाइंट मिलेंगे. सरकार सीआइएसएफ की तरह जेआइएसएफ का गठन कर रही है. इसके लिए तीन साल का कोर्स करें. उन्होंने कहा कि तीन साल बाद बीसीसीएल, सीसीएल हो या कोई भी सरकारी उद्योग झारखंड में जेआइएसएफ ही सुरक्षा देगा. सुरक्षा की कमान यहां के युवा थामेंगे. उन्होंने कहा कि निवेश वहीं होगा, जहां कानून सरल हो, त्वरित निर्णय हो और व्यवस्था पारदर्शी हो. सरकार इस दिशा में काम कर रही है.
पंचायतीराज व्यवस्था को और मजबूत करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सत्ता का विकेंद्रीकरण करना चाहती है. इसलिए लिए पंचायतीराज व्यवस्था को और मजबूत करेंगे. 20 से 30 अक्तूबर तक सभी मुखिया ग्रामसभा करेंगे और तीन वर्ष की प्लानिंग करेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि हर मुखिया महीने में एक ग्रामसभा करेंगे. जो नहीं करेंगे वैसे मुखिया को सरकार बाहर का रास्ता दिखायेगी, फिर चुनाव करवायेंगे. जो पैसा पंचायत को सीधे आता है, उसे कैसे खर्च कर रहे हैं, क्या हो रहा है, इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए. सरकार सबकी जबावदेही फिक्स करना चाहती है.
विकास का पहिया नहीं रूकने वाला : राज पलिवार
श्रम मंत्री राज पलिवार ने कहा कि रघुवर राज में ही झारखंड का विकास शुरू हुआ है. यह विकास का पहिया रूकने वाला नहीं है. उन्होंने शहरी जलापूर्ति योजना जल्द पूरा करने सहित मधुपुर की धरती पर उद्योग लगाने की मांग सीएम से की ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिल सके. उन्होंने आइटीआइ के लिए जमीन दान देने पर बासुदेव गुटगुटिया को धन्यवाद दिया और कहा कि कुछ और जमीन यहां मिल जाये तो एक छात्रावास भी बनवायेंगे. उन्होंने छात्रावास का नाम उनके पूर्वजों के नाम पर रखे जाने की बात कही.
झारखंड पर पूरी दुनिया का विश्वास जगा है : रणधीर सिंह
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि आइटीआइ में हुनर सीखकर लोग रोजगार पायेंगे. झारखंड सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है. 14 सालों में सरकार बचाने-गिराने में ही बीत गया. दो साल में रघुवर सरकार ने विकास के बड़े काम किये हैं. इसलिए पूरी दुनिया का झारखंड पर विश्वास जगा है. इस अवसर पर विधायक नारायण दास ने भी सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर स्वागत भाषण श्रम विभाग के सचिव एसकेजी रहाटे ने दिया. मौके पर जमीन दान देने वाले बासुदेव गुटगुटिया को सीएम ने सम्मानित किया. इस अवसर पर श्री गुटगुटिया ने सीएम से कहा कि वे मधुपुर में महिला कॉलेज के लिए छह एकड़ जमीन दान देना चाहते हैं.
जब सरकार चाहे उनसे यह जमीन ले सकती है लेकिन महिला कालेज जल्द बनवायें. समारोह का संचालन राम सेवक गुंजन ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन डीसी अरवा राजकमल ने किया. कार्यक्रम में श्रम विभाग के विशेष सचिव आरके सिंह, आयुक्त बालेश्व सिंह, डीआइजी अखिलेश झा, एसपी ए विजयालक्ष्मी, पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह आदि मौजूद थे.
बोले सीएम
डिग्री के साथ हुनर जरूरी
निवेश वहीं होगा, जहां कानून सरल हो त्वरित निर्णय व व्यवस्था पारदर्शी हो
अल्पसंख्यकों को वोट बैंक समझने वालों को मुहकी खानी पड़ेगी
शक्ति रक्षा विश्वविद्यालय में कई कोर्स
जब सब शिक्षित होंगे तो कोई गुमराह नहीं कर सकेगा
हर मुखिया को महीने में एक ग्रामसभा करना होगा
मंचासीन मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री राज पलिवार, मंत्री रणधीर सिंह, विधायक नारायण दास व पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह.
विकास का पहिया नहीं रूकने वाला : राज पलिवार
झारखंड पर पूरी दुनिया का विश्वास जगा है : रणधीर सिंह
कौन-कौन थे मौजूद : कार्यक्रम में श्रम विभाग के विशेष सचिव आरके सिंह, आयुक्त बालेश्व सिंह, डीआइजी अखिलेश झा, एसपी ए विजयालक्ष्मी, पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह आदि मौजूद थे.