आरोपी दारोगा को बरखाश्त किया जाय : हाजी हुसैन

जामताड़ा : झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व कृषि मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा है कि आरोपी दारोगा को सरकार बरखाश्त करें अन्यथा झामुमो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन के लिए बाध्य होगा. जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है झामुमो चुप बैठने वाला नहीं है. 10 अक्तूबर को नारायणपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 3:52 AM

जामताड़ा : झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व कृषि मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा है कि आरोपी दारोगा को सरकार बरखाश्त करें अन्यथा झामुमो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन के लिए बाध्य होगा. जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है

झामुमो चुप बैठने वाला नहीं है. 10 अक्तूबर को नारायणपुर के दिघारी गांव में झामुमो के सभी पदाधिकारी पहुंचेंगे और पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करेंगे. कहा : मिनहाज घर का एक मात्र बड़ा और कमाऊ लड़का था, जिसे दारोगा हरिश पाठक ने बूरी तरह पीटा है तथा पबिया में आरएसएस के कार्यकर्ताओं से पिटवाया है, जिसे झामुमो कभी बरदाश्त नहीं करेगी. तत्काल पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के रूप में सरकार 25 लाख रुपये दे.

कहा आरोपित दारोगा को बरखाश्त करे सरकार वरना होगा आंदोलन

Next Article

Exit mobile version