गरीबों को मरवाना चाहती है भाजपा सरकार : इरफान
जामताड़ा : स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि ग्रामीणों के साथ प्रशासन की बैठक हुई. वहां वे भी मौजूद थे. कई मामलों पर सहमति नहीं बन पायी है. झारखंड में भाजपा सरकार गरीबों को मरवाना चाहती है. मिन्हाज का आरोप इतना ही था कि उसने वाट्सएप पर पोस्ट किया था. यदि वह कानूनन […]
जामताड़ा : स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि ग्रामीणों के साथ प्रशासन की बैठक हुई. वहां वे भी मौजूद थे. कई मामलों पर सहमति नहीं बन पायी है. झारखंड में भाजपा सरकार गरीबों को मरवाना चाहती है. मिन्हाज का आरोप इतना ही था कि उसने वाट्सएप पर पोस्ट किया था. यदि वह कानूनन गलत था तो उसपर कानूनन कार्रवाई की जा सकती थी.
लेकिन जिस कदर उसे पुलिस द्वारा पीटा गया वह कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है. आज उसका पूरा परिवार बिखर गया है. सीएम ने मामले को संज्ञान में लिया है उन्होंने दो लाख मुआवजे की घोषणा भी कर दी है. 14 अक्तूबर को सीएस राजबाला वर्मा भी आ रहीं हैं. विधायक ने कहा बैठक में हजारों की संख्या में ग्रामीण जमा थे.