असहयोगी बैंकों से वापस ली जायेगी राशि
जामताड़ा : समाहरणालय में शुक्रवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी, सतेंन्द्र सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि मनरेगा के बाकि मजदूरों का खाता एक सप्ताह में पूर्ण करें. कहा खाता खोलने में बैंक यदि सहयोग नहीं करती है तो वैसे बैंकों से सरकारी राशि निकालने […]
जामताड़ा : समाहरणालय में शुक्रवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी, सतेंन्द्र सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि मनरेगा के बाकि मजदूरों का खाता एक सप्ताह में पूर्ण करें. कहा खाता खोलने में बैंक यदि सहयोग नहीं करती है तो वैसे बैंकों से सरकारी राशि निकालने का निर्देश दिया.
एलडीएम को निर्देश दिया कि सभी बैंकाें में समन्वय स्थापित कर तीन दिन के अंदर प्रखंडों में खाता उपलब्ध करावें. सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशनरों का बैंक खाता व आधार जोड़ने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, एलडीएम ए अंसारी, राम किशोर सिंह मौजूद थे.