हथियार का भय दिखा लूटपाट करने का आरोप
कुंडहित : धेनुकडीह गांव में आपसी विवाद को लेकर पीसीआर केस दर्ज किया गया है. धेनुकडीह गांव की कौशल्या टुडू ने आवेदन में लिखा है कि गांव के ही बाबूश्वर टुडू, फूलचंद टुडू, सुनील टुडू, राजाधन टुडू, धौनी टुडू, लखीश्वर टुडू, गौतम टुडू एवं शिवधन टुडू ने हथियार का भय दिखाकर उनके घर में घुसे […]
कुंडहित : धेनुकडीह गांव में आपसी विवाद को लेकर पीसीआर केस दर्ज किया गया है. धेनुकडीह गांव की कौशल्या टुडू ने आवेदन में लिखा है कि गांव के ही बाबूश्वर टुडू, फूलचंद टुडू, सुनील टुडू, राजाधन टुडू, धौनी टुडू, लखीश्वर टुडू, गौतम टुडू एवं शिवधन टुडू ने हथियार का भय दिखाकर उनके घर में घुसे और उनसे चांदी की चेन छिन ली. वे उनसे पैसे भी मांग रहे थे. विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी. कौशल्या टुडू ने कुंडहित थाने में मामला दर्ज करवाया है.
वहीं इसी गांव के होपन हेंब्रम ने गांव के कौशल्या टुडू, सुपला टुडू, प्रदीप हेंब्रम, मानिक टुडू सहित चार-पांच अन्य व्यक्तियों पर आरोप लगाया है कि मसलिया थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में उन्होंने जबरदस्ती उनके प्लॉट को घेरा है. जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की और उनपर सामान चोरी करने का आरोप लगाया है. इस बाबत होपन हेंब्रम ने मामला दर्ज कराया है.