शहीद प्रमोद की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट

जामताड़ा : जामताड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित शहीद प्रमोद कुमार अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेेंट का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया. टूर्नामेंट का उदघाटन उपायुक्त रमेश कुमार दूबे व एसपी मनोज कुमार सिंह ने किया. साथ ही अतिथियों ने खिलाड़ी से परिचय प्राप्त किया. इस दौरान डीसी व एसपी ने बेटिंग व बॉलिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 4:56 AM

जामताड़ा : जामताड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित शहीद प्रमोद कुमार अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेेंट का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया. टूर्नामेंट का उदघाटन उपायुक्त रमेश कुमार दूबे व एसपी मनोज कुमार सिंह ने किया. साथ ही अतिथियों ने खिलाड़ी से परिचय प्राप्त किया. इस दौरान डीसी व एसपी ने बेटिंग व बॉलिंग कर खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किया. मौके पर डीसी श्री दूबे ने कहा कि इस तरह का खेल आयोजन करना काफी सराहनीय है. कहा कि शहीद के नाम से खेल कराने एक बहुत ही अच्छी पहल है. खेल का फाइनल के दिन शहीद प्रमोद कुमार तथा जिला के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा. डीसी ने इंडोर स्टेडियम के सड़क को पक्कीकरण कराने एवं स्टेडियम को जिर्णो़द्धार कराने की बात कही.

इस दौरान एसपी ने कहा कि जेडीसीए को राज्य क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता मिल चुका है. भारत और न्यूजलैंड के मैचों में जेडीसीए के तीन सदस्य को वोलेन्टियर के रूप में चयन किया गया है, जो जिला के लिए गौरव की बात है. जेडीसीए के अध्यक्ष बबीता झा ने खेल का उददेश्य के बारे में बतायी. उन्होंने खिलाड़ियों के अच्छे भविष्य की कामना की. मौके पर डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, एसडीओ नवीन कुमार, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा, डीटीओ महेन्द्र मांझी, बीडीओ अमित कुमार, नगर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह, अजय सिंह, पारसनाथ चौबे, योगेश कुमार सिंह, अमित नारनोलिया, मुकेश यादव, संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य

मौजूद थे.
लक्ष्य क्रिकेट टीम बने विजेता
खेल का आयोजन संत जोसेफ स्कूल बनाम लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया. जिसमें पहले बेटिंग संत जोसेफ स्कूल के टीम करते हुए 25 ओवर में 103 रन बनाया, जबकि लक्ष्य क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 104 रन बना कर जीत हासिल किया. मैन ऑफ द मैच धर्मेन्द्र कुमार को मिला.

Next Article

Exit mobile version