मेट प्रशिक्षण का बीडीओ ने लिया जायजा

प्रशिक्षण में जायजा लेते बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल. नाला : प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में एसएचजी ग्रुप से चयनित मेटो का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का चौथा चरण का पहला दिवस का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ. बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित होकर प्रतिभागियों को उनके कार्य दायित्व के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 4:57 AM

प्रशिक्षण में जायजा लेते बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल.

नाला : प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में एसएचजी ग्रुप से चयनित मेटो का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का चौथा चरण का पहला दिवस का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ. बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित होकर प्रतिभागियों को उनके कार्य दायित्व के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. प्रशिक्षण के दौरान कनीय अभियंता सरजू रविदास ने मापी पुस्तिका संधारण, मास्टर रोल अद्यतन, जॉब कार्ड संधारण तथा अन्य तकनीकी जानकारी दी. इस दौरान बीडीओ ने मनरेगा अधिनियम 2005 की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही योजना कार्य स्थल में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि मेट का विशेष कार्य है सही-सही योजना स्थल पर कार्य संपादित कराना. कहा : कार्य स्थल पर शेड, दवाकीट, पीने का पानी तथा सही-सही मजदूरों का मास्टर रोल का संधारण करना. उन्होंने कहा कि छह वर्ष से कम उम्र के पांच या उससे अधिक बच्चे हो तो उनकी देखरेख हेतु एक महिला की जिम्मेदारी दी जायेगी. आज के चौथा चरण के प्रशिक्षण में मोरबासा, नाला, पैक बड़, पकुड़िया, पंजुनिया, सालूका पंचायत का मेट शामिल थे. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, गौतम रुंज, शिक्षा चौधरी, कविता मुर्मू, कअ सरजू रविदास आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version