जेडीसीए सदस्यों के बीच बांटा गया टिकट
जेडीसीए की बैठक में मौजूद संघ के पदाधिकारी. जामताड़ा : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा रांची में आयोजित वनडे क्रिकेट खेल को लेकर झारखंड जिला क्रिकेट एसोसिएशन को 25 टिकट दिया गया है. सोमवार को जेडीसीए अध्यक्ष बबीता झा ने सभी सदस्यों को टिकट का वितरण किया. इस दौरान श्रीमति झा ने कहा जिला को […]
जेडीसीए की बैठक में मौजूद संघ के पदाधिकारी.
जामताड़ा : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा रांची में आयोजित वनडे क्रिकेट खेल को लेकर झारखंड जिला क्रिकेट एसोसिएशन को 25 टिकट दिया गया है. सोमवार को जेडीसीए अध्यक्ष बबीता झा ने सभी सदस्यों को टिकट का वितरण किया. इस दौरान श्रीमति झा ने कहा जिला को पहली बार राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा खेल देखने के लिए टिकट दिया है
जो सभी सदस्यों के बीच पारदर्शिता के साथ सभी टिकटों को बांटा गया. सभी सदस्यों से कहा कि जेडीसीए अच्छे तरीके से कार्य करें, ताकि दिसंबर माह में टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सके. मौके पर योगेश सिंह, गीता देवी, कुणाल सिंह, संजय दास, रविंद्र कुमार मौजूद थे.