आदिवासी दंपती द्वारा आत्महत्या व मिनहाज की मौत के विरोध में विपक्ष का धरना, कहा :
मिनहाज के हत्यारे खुलेआम घूम रहे... मौत पर परदा डाल रहा प्रशासन जामताड़ा : पगड़ाडीह में आदिवासी दंपती द्वारा आत्महत्या करने के मामले को विरोध में विपक्षी पार्टियों ने मंगलवार को गांधी चौक पास धरना प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, झामुमो के जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, राजद के […]
मिनहाज के हत्यारे खुलेआम घूम रहे
मौत पर परदा डाल रहा प्रशासन
जामताड़ा : पगड़ाडीह में आदिवासी दंपती द्वारा आत्महत्या करने के मामले को विरोध में विपक्षी पार्टियों ने मंगलवार को गांधी चौक पास धरना प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, झामुमो के जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, राजद के दिनेश यादव, जदयू के दिनेश सिंह, सीपीआइएम के जिला सचिव लखन लाल मंडल मौजूद थे. धरना को संबोधित करते हुए विधायक डॉ अंसारी ने कहा कि पगड़ाडीह में आदिवासी दंपती ने गरीबी से तंग आकर आत्म हत्या की है. लेकिन प्रशासन इस पर परदा डालने की कोशिश कर रहा है. दंपती को समय पर खाना नहीं मिलता था.
रोजगार नहीं था. बुढ़ापे में काम नहीं कर पा रहे थे. इसलिए भूख से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. राज्य में रघुवर की सरकार किसी को भूख से तो किसी को गोली से मौत दे रही है. गरीबों को राशन कार्ड से भी वंचित रखा जा रहा है. जामताड़ा विस क्षेत्र में 19 हजार गरीबों के पास राशन कार्ड नहीं है. इधर मुख्यमंत्री अमेरिका घूम रहे हैं और राज्य के गरीब मर रहे हैं. गरीबों को समय पर अनाज नहीं मिलता है, पेंशन नहीं मिलता है.
इन्होंने भी किया संबोधित
धरना को सीपीआइएम के जिलाध्यक्ष लखन लाल मंडल, जदयू के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह,राजद के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल सहित अन्य ने भी संबोधित किया.
कहा : गरीब मर रहे, सीएम अमेरिका घूम रहे
दंपति द्वारा आत्महत्या किये जाने व मिनहाज की मौत के विरोध में धरना में बोलते विधायक व मौजूद विपक्षी दलों के नेता.
मिनहाज के मौत के आरोपितों को नहीं पकड़ रही पुलिस
दंपती ने गरीबी से तंग आकर की आत्महत्या
इसे भी दबाना चाह रहा शासन
रघुवर सरकार किसी को गरीबी से तो किसी को गोली से मार रही
नेताओं की मांग
आत्महत्या करनेवाले दंपती को समुचित मुआवजा दिया जाय, 19 हजार वंचित परिवारों को राशन कार्ड मिले, अनाज की गारंटी अधिनियम कारगर ढंग से लागू हो, वायोमेट्रिक प्रणाली में राशन मुहैया करवाने में हो रही परेशानी हो, मिनहाज के परिवार को 25 लाख मुआवजा मिले, दोषी पुलिस पदाधिकारी पर 302 के तहत मुकदमा हो.
क्या कहते हैं मुखिया
मेझिया पंचायत की मुखिया कमली देवी ने कहा कि आदिवासी दंपती को समय पर न तो अनाज और न ही पेंशन मिलता था. कहा : दंपती ने गरीबी से तंग आकर आत्महत्या कर ली है.
