बुढ़ीपाड़ा उमवि में 127 छात्राओं के बीच पोशाक वितरित

जामताड़ा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुढ़ीपाड़ा में शनिवार को छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारिका राम द्वारा कुल 127 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक द्वारिका राम ने कहा कि सरकार के तरफ से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 4:25 AM

जामताड़ा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुढ़ीपाड़ा में शनिवार को छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारिका राम द्वारा कुल 127 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक द्वारिका राम ने कहा कि सरकार के तरफ से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के विभिन्न प्रकार की सुविधा बच्चों को दी जा रही है.

शिक्षक गण भी बच्चों को विद्यालय में अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बुढ़ीपाड़ा गांव के सभी अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने में हमलोगों का हमेशा सहयोग करते आ रहे हैं. सरकार द्वारा बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए कई बड़ी योजना चलाया जा रहा है. जैसे कि बच्चों को विद्यालय तक आने के लिए साइकिल के साथ सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रही है. मौके पर संजय कुमार चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version