मत्स्य विभाग ने मछली बाजार की करायी सफाई
जामताड़ा : स्वच्छता भारत पखवाड़ा अभियान के तहत मत्स्य विभाग जामताड़ा के द्वारा चलाई जा रही सफाई अभियान का समापन सोमवार को किया गया. इस दौरान मछली बाजार की साफ-सफाई की गयी. साथ ही मछली व्यापारी को डस्टबीन भी दिया गया और कहा गया कि मछली बाजार का सारा कचड़ा उक्त डस्टबीन में ही डालें. […]
जामताड़ा : स्वच्छता भारत पखवाड़ा अभियान के तहत मत्स्य विभाग जामताड़ा के द्वारा चलाई जा रही सफाई अभियान का समापन सोमवार को किया गया. इस दौरान मछली बाजार की साफ-सफाई की गयी. साथ ही मछली व्यापारी को डस्टबीन भी दिया गया और कहा गया कि मछली बाजार का सारा कचड़ा उक्त डस्टबीन में ही डालें.
इस दौरान जिला मत्स्य मरियम मुर्मू ने कहा कि उक्त पखवाड़ा के तहत मछली बाजार अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. हम सभी को मिलकर उक्त अभियान को जन आंदोलन के रूप लेना है, ताकि हमारा देश स्वच्छ रहे. मौके पर मत्स्य प्रसार पदाधिकारी बैरिस्टर राम, प्रधान लिपिक गणेश धीवर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.