14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरेका में भी मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

मिहिजाम : देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को पालन हेतु रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के निर्देशानुसार चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रात: दौड़ की आयोजित की गई, जिसमें चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल, मुख्य यांत्रिक ईंजीनियर एस टोप्पो, मुख्य विद्युत इंजीनियर […]

मिहिजाम : देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को पालन हेतु रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के निर्देशानुसार चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रात: दौड़ की आयोजित की गई, जिसमें चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल, मुख्य यांत्रिक ईंजीनियर एस टोप्पो, मुख्य विद्युत इंजीनियर बीबी सिंह, भंडार नियंत्रक एस बारिक, मुख्य सतर्कता अधिकारी अशोक कुमार, मुख्य कार्मिक अधिकारी जी श्रीनिवास राव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए मजुमदार, मुख्य इंजीनियर बीआर कंवर तथा अन्य वरीय अधिकारिगण, कर्मचारीगण तथा चिरेका खेलकूद संगठन के सदस्यों ने भाग लिया.

सीपी तायल ने प्रशासनिक भवन परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलायी. चिरेका के मुख्य विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे.
चिरेका के विभिन्न कार्यालयों जैसे वर्कर्स ऑफिस, स्टील फाउन्ड्री एवं अस्पताल परिसर में भी राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलायी गयी.
चिरेका के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आर्म्स विंग मैदान में राष्ट्रीय एकता दिवस पर एक मार्च पास्ट सहित एक परेड का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें