15 से होगा आंदोलन
एसपीटी व सीएनटी में छेड़छाड़ का विरोध में झामुमो ने तैयार की रणनीति जामताड़ा : झारखंड प्रदेश में एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट में छेड़-छाड़ के विरुद्ध 15 नंवबर के बाद जोरदार आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. यह बातें झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति देकर कहा कि 15 नवंबर को जमशेदपुर […]
एसपीटी व सीएनटी में छेड़छाड़ का विरोध में झामुमो ने तैयार की रणनीति
जामताड़ा : झारखंड प्रदेश में एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट में छेड़-छाड़ के विरुद्ध 15 नंवबर के बाद जोरदार आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. यह बातें झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति देकर कहा कि 15 नवंबर को जमशेदपुर में पार्टी की रैली आयोजित है, जिसमें प्रदेश से हजारों की संख्या में भीड़ जुटेगी. श्री मंडल ने कहा कि एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट में छेड़-छाड़ के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से आसंदोलन की शुरुआत की जोगी, जो जमशेदपुर की रैली के बाद निर्णय लिया जायेगा.
कहा : झारखंड प्रदेश में आदिवासी, मूलवासी एवं अल्पसंख्यकों के साथ भाजपा सरकार साजिश रच रही है. आदिवासी, मूलवासी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट में संशोधन लाकर उद्योगपतियों को जमीन देने का साजिश रची जा रही है. कहा : झामुमो ऐसी साजिश को नाकाम करने के लिए ही जमशेदपुर में रैली तथा एक बैठक बुलायी है. बैठक में ही आंदोलन की रुप-रेखा तय की जायेगी.