दिन भर जुटी रहती है प्रशासन की पूरी टीम
छठ घाट की सफाई करवाते नगर पंचायत अध्यक्ष व तलाब की सफाई में जुटी प्रशासन की पूरी टीम. जिला प्रशासन ने करायी तालाबों की सफाई जामताड़ा : जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को सर्खेलडीह स्थित जिला जज तालाब में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान जिला प्रशासन के अलावा, पुलिस प्रशासन, नगर पंचायत कर्मी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, […]
छठ घाट की सफाई करवाते नगर पंचायत अध्यक्ष व तलाब की सफाई में जुटी प्रशासन की पूरी टीम.
जिला प्रशासन ने करायी तालाबों की सफाई
जामताड़ा : जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को सर्खेलडीह स्थित जिला जज तालाब में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान जिला प्रशासन के अलावा, पुलिस प्रशासन, नगर पंचायत कर्मी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, एनजीओ के प्रतिनिधि ने भाग लिया. सफाई अभियान सुबह सात बजे से ही शुरु किया जो दस बजे तक चला. सफाई के दौरान उपायुक्त, पुलिस कप्तान ने भी झाड़ू लेकर सफाई की. इस दौरान डीसी रमेश कुमार दूबे ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी जगहों को स्वच्छ रखने से ही मिशन सफल होगा. साथ ही पावन पर्व छठ पूजा को देखते हुए भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है
जो निरंतर चालू रहेगा. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष बीरेंद्र मंडल, एसपी मनोज कुमार सिंह, डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, आइटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद, एसडीओ नवीन कुमार, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, डीएसपी हेडक्वाटर जयदीप लकड़ा, बीडीओ अमित कुमार, इंस्पेक्टर बाल्मिकी प्रसाद सिंह, नगर थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार सिंह, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी हातिम ताय राय, रफीक अनवर चैंबर ऑफ कॉमर्स के संजय अग्रवाल, मिंटु अग्रवाल, जेटीडीएस के योगेश सिंह, ब्रहम ऋषि संस्थान के निदेशक अंगद सिंह, कोच सरोज यादव मौजूद थे.