जामताड़ा के छठ घाटों की हो रही सफाई
जामताड़ा : आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा चलाये जा रहे छठ घाटों की सफाई के मद्देनजर मंगलवार को नपं अध्यक्ष बिरेंद्र मंडल ने विभिन्न छठ घाटों की औचक निरीक्षण किया. इस दौरान घोष बांध तालाब में चल रहे सफाई का जायजा लिया. साथ ही मजदूरों को कई दिशा निर्देश दिये. […]
जामताड़ा : आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा चलाये जा रहे छठ घाटों की सफाई के मद्देनजर मंगलवार को नपं अध्यक्ष बिरेंद्र मंडल ने विभिन्न छठ घाटों की औचक निरीक्षण किया. इस दौरान घोष बांध तालाब में चल रहे सफाई का जायजा लिया. साथ ही मजदूरों को कई दिशा निर्देश दिये. नपं अध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि शहर के सभी छठ घाटों की सफाई पूजा से पहले कर ली जायेगी. साथ ही सभी घाटों में आकर्षक लाइट की भी व्यवस्था की जायेगी.
खास कर यह भी नजर रखा जा रहा है कि मुख्य सड़क से घाट तक आने वाले सड़क की मरम्मत की जा रही है ताकि छठ व्रत को घाट तक जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो. कहा : सभी घाट की सफाई करने के बाद चूना का छिड़काव किया जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद चंडी चरण दे, भाजपा नेता मोहन शर्मा, रोहित साव, संदीप सिंह, चिकु कुमार साव, शानू कुमार साव, गंगाधर महतो, मनोज कुमार साव, रतन महतो, विजय महतो, कुन्दन साव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.