एमजी ठेका कंपनी के ऑफिस में फायरिंग, कर्मियों को पीटा
कंपनी के इंजीनियर को खोज रहे थे हमलावर अजय यादव गिरोह का सदस्य बता रहा था मशीन में आग लगा देने की भी दी धमकी बोआरीजोर : बोआरीजोर थाना क्षेत्र के महुआटोला गांव में एमजी कंस्ट्रक्शन ठेका कंपनी के कार्यालय में सोमवार की रात करीब एक बजे डेढ़ दर्जन अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग […]
कंपनी के इंजीनियर को खोज रहे थे हमलावर
अजय यादव गिरोह का सदस्य बता रहा था
मशीन में आग लगा देने की भी दी धमकी
बोआरीजोर : बोआरीजोर थाना क्षेत्र के महुआटोला गांव में एमजी कंस्ट्रक्शन ठेका कंपनी के कार्यालय में सोमवार की रात करीब एक बजे डेढ़ दर्जन अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है. मगर काम करने वाले कर्मी काफी डरे हुए हैं. हथियार व लाठी-डंडे से लैस अपराधियों ने ठेका कंपनी के पांच कर्मियों की जमकर पिटाई भी कर दी.
कार्यालय में रखे कुरसी, टेबुल, पंखा व बाल्टी तथा अन्य खाने पीने के बरतन को तोड़ दिया. कई कर्मियों का मोबाइल छीन लिया. जाते-जाते कर्मियों को धमकी देते हुए कहा कि अगर सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया तो इसके परिणाम गंभीर होंगे. मशीन फूंक दी जायेगी.
मारपीट के दौरान अपराधियों ने खुद को किसी अजय यादव नामक गिरोह का आदमी बताया. इसके बाद सभी बोआरीजोर की तरफ पैदल
भाग निकले.
सोमवार देर रात डेढ़ दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
क्या है मामला
ठेका कंपनी के स्टोर इंचार्ज योगेंद्र कुमार ने बोआरीजोर थाना में सूचना देेकर घटना की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि अपराधियों ने कंपनी के इंजीनियर अमित तिवारी की खोजबीन की. इस दौरान अपराधियों ने योगेंद्र कुमार के अलावा मोतिहारी निवासी मनोहर राम, जोगबनी के परमानंद मंडल, ललमटिया के नीमाकला निवासी रमजान अंसारी और मिर्जाचौकी निवासी ब्रजेश मरांडी की पिटाई कर मोबाइल छीन लिया. थाना प्रभारी पवन कुमार झा ने योगेंद्र कुमार के आवेदन पर कांड अंकित कर लिया है.
सूचना के बाद एसडीपीओ महगामा समीर कुमार सवैया, इंस्पेक्टर गोपाल सिंह, थाना प्रभारी पवन कुमार झा पहुंच कर मामले की तफ्तीश की. साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही.
”अज्ञात अपराधियों ने कार्यालय में तोड़फोड़ तथा मारपीट की है. मगर, फायरिंग की बात गलत लगती है. मामले की गहन छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामला सामने आयेगा. क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है.”
-समीन कुमार सवैया, एसडीपीओ महगामा.