पर्व . बहनों ने भाइयों की ललाट पर चंदन का टीका लगाकर की दीर्घायु की कामना
Advertisement
जिले भर में धूमधाम से मना भैया दूज
पर्व . बहनों ने भाइयों की ललाट पर चंदन का टीका लगाकर की दीर्घायु की कामना जामताड़ा/ बिंदापाथर/नाला : जिले भर में मंगलवार को भाई बहन का पर्व भैया दूज धूूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही बहन अपने भाई की लंबी उम्र के लिए कामना की. बहनों ने भाई की कपाल पर चंदन की […]
जामताड़ा/ बिंदापाथर/नाला : जिले भर में मंगलवार को भाई बहन का पर्व भैया दूज धूूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही बहन अपने भाई की लंबी उम्र के लिए कामना की. बहनों ने भाई की कपाल पर चंदन की फोटा लगाते हुए उसकी दीघार्यु की कामना की. परंपरा अनुसार एक दूसरे को उपहार सामग्री प्रदान किया. बांग्लाभाषी इस क्षेत्र में भाइफोटा के सुबह से उत्सवमय माहौल था. बाजारों में भाइफोटा के भीड़ देखी गयी. दोपहर तक बहनों की भाई के घर आना जारी रहा.दूसरी ओर मैथिल समाज के लोगों ने भरदूतिया की तरह उक्त पर्व को मनाया. इस दौरान बहन ने भाई के हाथ पर पान का पत्ता एवं चंदन का तिलक हाथ में लगाकर भाई की लंबी उम्र की कामना की.
नाला प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में भाई बहन का पर्व भातृ द्वितीया पारंपरिक रुप से धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान घर-घर में भाई को तिलक लगाया गया. साथ ही धूब घास, धान, पंच गव्य आदि पूजा सामग्री के साथ दीपक जलाकर भाई की आरती उतारी गयी और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है. भाई फोटा का पर्व इस क्षेत्र का प्रधान पर्व है. इस पर्व के दौरान भाई बहन के घर जाकर फोटा लेते हैं. वहीं बहन भाई को उपहार भी प्रदान करते हैं. भाई बहन मिठाई तथा अन्य मिष्ठान लेकर एक दूसरे के घर पहुंचते हैं. कई जगहों पर मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन भी होता है. इस पर्व के दौरान मिठाई दुकानों में खासा भीड़ रही. क्षेत्र में उत्सवी माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement