बैठक में शािमल जदयू कार्यकर्ता.
जामताड़ा : जामताड़ा जिला जनता दल यूनाइटेड इकाई की बैठक बुधवार को गांधी मैदान परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने की. बैठक में तीन विषयों पर चर्चा की गयी. पहला पार्टी संगठन को मजबूती के लिए लोगों से मिलकर जनसंपर्क चलाकर पार्टी के संगठन को आगे बढ़ाना है.
दूसरा 26 नवंबर को आयोजित जिला सम्मेलन को सफल बनाना एवं तीसरा जिला कमेटी का विस्तार तीन फेज में किया जाना, पहला फेज में दो उपाध्यक्ष मो रफीक आलम, मो काजीसादेर आलम, एम प्रधान महासचिव, जिला प्रवक्ता पशुपतिदेव, जिला सचिव मो सिराज, विष्णु मंडल तथा जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष के पद पर शोएब अंसारी, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष मो अशीम अंसारी को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर चयन किया गया. मौके पर लुसू मुर्मू, गणेश हेम्ब्रम, मान सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.