आज से खूबसरत लगेंगे घाट
नाला : लोक आस्था का महापर्व छठ की सफल क्रियान्वयन को लेकर बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नाला के डाबर गांव स्थित छितरा तालाब के घाट तथा महेशामुंडा के समीप अजय नदी के छठ घाटों का जायजा लिया. छठ व्रती के […]
नाला : लोक आस्था का महापर्व छठ की सफल क्रियान्वयन को लेकर बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नाला के डाबर गांव स्थित छितरा तालाब के घाट तथा महेशामुंडा के समीप अजय नदी के छठ घाटों का जायजा लिया. छठ व्रती के सुविधा के लिए घाटों की सफाई करायी. डाबर गांव के समीप छितरा तालाब के छठ घाटों को मजदूर लगाकर घाट की सफाई करायी. मौके पर जीपीएस अनिल कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.