सीताकाटा में फांसी लगा कर एक ने की आत्महत्या
विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीताकाटा गांव में मो मसीउद्दीन अंसारी 42 वर्ष, पिता मोहिउद्दीन अंसारी जो की गोड्डा का रहने वाला है. शुक्रवार के दिन सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया. बताया जाता है कि मसीउद्दीन अंसारी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था. पिछले छह महीने से वे अजीबो-गरीब हरकत करता […]
विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीताकाटा गांव में मो मसीउद्दीन अंसारी 42 वर्ष, पिता मोहिउद्दीन अंसारी जो की गोड्डा का रहने वाला है. शुक्रवार के दिन सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया. बताया जाता है कि मसीउद्दीन अंसारी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था. पिछले छह महीने से वे अजीबो-गरीब हरकत करता रहता था.
उसके घर वाले जब सुबह उसे उठाने गया तो देखा कि वह फांसी लगाया हुआ है. घरवालों ने फौरन इस बात को आसपास के लोगों को कहा. जब पड़ोसी आकर देखा तबतक मसीउद्दीन की मृत्यु हो चुकी थी. गांव वालों की मदद से इसकी सूचना करमाटांड़ थाना को दिया. थाना से रामानंद पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की मुआयना किया.
उसके बाद शव को पोस्मार्टम के लिए जामताड़ा भेजा गया. मौक पर मो शकील अंसारी, मो आजाद अंसारी, प्रभु मंडल, मो इस्माइल अंसारी, मो मजहर आलम, मो अख्तर अंसारी, मो असरफ अंसारी, मो आसिफ अंसारी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
