जिप सदस्य ने किया ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन
नाला : बड़ारामपुर आदिवासी टोला में जिला परिषद सदस्य सुकमनी हेंब्रम ने 25 केबी का ट्रांसफॉर्मर का फीताकाट कर उदघाटन किया. नया ट्रांसफॉर्मर लगने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. इस अवसर जिला परिषद सदस्य ने ग्रामीणों की अन्य समस्या भी सुनी. मौके पर पंचायत समिति सदस्य पांडू मरांडी, निर्मल मुर्मू, शिबू हांसदा, सर्जन […]
नाला : बड़ारामपुर आदिवासी टोला में जिला परिषद सदस्य सुकमनी हेंब्रम ने 25 केबी का ट्रांसफॉर्मर का फीताकाट कर उदघाटन किया. नया ट्रांसफॉर्मर लगने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. इस अवसर जिला परिषद सदस्य ने ग्रामीणों की अन्य समस्या भी सुनी. मौके पर पंचायत समिति सदस्य पांडू मरांडी, निर्मल मुर्मू, शिबू हांसदा, सर्जन मरांडी, बुलेट हांसदा, महादेव हांसदा, बुधन भंडारी, नीलकंठ सोनार, प्रशांत मंडल आदि उपस्थित थे.