मासिक क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने कहा
अवैध धंधा हुआ तो संबंधित थानेदार पर होगी कार्रवाई जामताड़ा : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें जामताड़ा एवं नाला सर्किल के इंस्पेक्टर एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे. क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गयी. साथ ही सभी थाना प्रभारी को […]
अवैध धंधा हुआ तो संबंधित थानेदार पर होगी कार्रवाई
जामताड़ा : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें जामताड़ा एवं नाला सर्किल के इंस्पेक्टर एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे. क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गयी. साथ ही सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि जितने भी कांड के फरार अपराधी है, सभी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें. इस दौरान छठ पूजा को लेकर विधि व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी. सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि
पूजा के मद्देनजर स्वयं अपने स्तर से थाना क्षेत्र में गश्ती लगायें एवं भीड़-भाड़ वाले छठ घाट पर महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती करें. क्राइम मीटिंग में अवैध धंधे पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि अगर किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध धंधा चल रहा है
तो उक्त थाना के थाना प्रभारी इसका दोषी होंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जायेगी. इस अवसर एसडीपीओ ने कहा कि जिले में किसी भी हाल में खनिज पदार्थ की क्षति नहीं होने दिया जायेगा. थाना प्रभारी को इसके लिए शक्त निर्देश दिया गया है. मौके पर इंस्पेक्टर बाल्मिकी सिंह, रवीन्द्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार, नागेंद्र शर्मा, मंगल प्रसाद कुजूर, विजिया कुजूर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.