अभियुक्त की जमानत याचिका खारिज
जामताड़ा कोर्ट : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में कोरापाड़ा मिहिजाम निवासी मुन्ना सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी गयी. बता दें कि मिहिजाम थाना कांड संख्या 28/16 के आरोपी मुन्ना सोरेन का एक शादी शुदा महिला के साथ नाजायज रिस्ता था. इससे तंग आकर महिला के पति जो बिंदापाथर थाना के […]
जामताड़ा कोर्ट : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में कोरापाड़ा मिहिजाम निवासी मुन्ना सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी गयी. बता दें कि मिहिजाम थाना कांड संख्या 28/16 के आरोपी मुन्ना सोरेन का एक शादी शुदा महिला के साथ नाजायज रिस्ता था. इससे तंग आकर महिला के पति जो बिंदापाथर थाना के जबरदहा गांव के रहने वाले शंकर मुर्मू ने 24 मई को बिजली के हाई वोल्टेज तार से लटक कर अपनी जान दे दी थी.