झामुमो ने सीएम का पुतला जलाया

एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन का विरोध जामताड़ा : सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन के विरोध में शुक्रवार देर शाम झारखंड मुक्ति मोरचा द्वारा इंदिरा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कहा कि जेएमएम किसी भी हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 12:50 AM

एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन का विरोध

जामताड़ा : सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन के विरोध में शुक्रवार देर शाम झारखंड मुक्ति मोरचा द्वारा इंदिरा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कहा कि जेएमएम किसी भी हाल में उक्त एक्ट में संशोधन नहीं करने देगी. जरूरत पड़ी तो जेएमएम सदन से लेकर सड़क तक हंगामा करेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार राज्य के आदिवासी की जमीन को पूंजीपति के हाथों में बेचने का काम करने जा रही है जो जेएमएम नहीं करने देगी. उक्ट एक्ट में संशोधन होने से आदिवासी के अधिकार ओर जमीन छीन जायेगा. उन्होंने कहा कि देश में सबसे भ्रष्ट सरकार के रूप में रघुवर सरकार है. सरकार के मंत्री और अधिकारी,
आम जनता के हक को मारने का काम कर रही है. राज्य के मंत्री सिर्फ अपना पूंजी बनाने में लगा हुआ है. इस अवसर पर केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल ने कहा कि जेएमएम एक्ट के संशोधन के विरोध में उग्र आंदोलन करने को तैयार है. वर्तमान सरकार से राज्य की जनता खुशहाल नहीं है. वक्त आने पर भाजपा सरकार को जनता मुंह तोड़ जबाव देगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष देवीशन हांसदा, रवि दूबे, प्रो कैलाश साव, महफुज आलम, चंचल राय, मुन्ना बनर्जी, बासु मरांडी, आनंद टुडू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version