देशबंधु चितरंजन दास का 147वां जन्म दिवस मनाया गया

मिहिजाम : देशबंधु चित्तरंजन दास का 147वां जन्म दिवस समारोह चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के प्रशासनिक भवन में शनिवार को मनाया गया. इस अवसर पर चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने महान देशभक्त चित्तरंजन दास की प्रतिमा पर पुष्पाहार अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर चिरेका महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा अमिता तायल एवं संगठन की अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2016 5:22 AM

मिहिजाम : देशबंधु चित्तरंजन दास का 147वां जन्म दिवस समारोह चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के प्रशासनिक भवन में शनिवार को मनाया गया. इस अवसर पर चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने महान देशभक्त चित्तरंजन दास की प्रतिमा पर पुष्पाहार अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर चिरेका महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा अमिता तायल एवं संगठन की अन्य महिला सदस्य उपस्थित थीं. श्री तायल ने कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों तथा अधिकारियों से महान स्वतंत्रता सेनानी जिनके नाम पर इस कारखाने का नामकरण हुआ है के बारे बताये हुए रास्तों पर चलने और अनुशरण करने की अपील की.

चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं ने 147 दीप प्रज्वलित किये. इस अवसर पर भंडार नियंत्रक एस बारिक, मुख्य सतर्कता अधिकारी अशोक कुमार, मुख्य इंजीनियर बीआर कंवर, मुख्य कार्मिक अधिकारी जी श्रीनिवास राव, महाप्रबंधक के सचिव पीपी राजू, उप महाप्रबंधक अनुराग अग्रवाल तथा अन्य वरीय अधिकारीगण, चिरेका महिला कल्याण संगठन के सदस्यगण, कर्मचारी परिषद के सदस्यगण, पर्यवेक्षकगण तथा कर्मचारीगण भी उपस्थित थे. इस दौरान चिरेका में सांस्कृतिक संगठन द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

Next Article

Exit mobile version