गौ पूजन व प्रदर्शनी में दिखा उत्साह
जामताड़ा : चाकड़ी स्थित श्री कृष्ण गोशाला का 70 वां दो दिवसीय मेला सह वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मंगलवार देर शाम को विधायक डॉ इरफान अंसारी व एसडीओ नवीन कुमार ने किया. विधायक डॉ अंसारी ने गोशाला के सभी समस्याओं को जल्द ही दूर करने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि वे कभी जात पात […]
जामताड़ा : चाकड़ी स्थित श्री कृष्ण गोशाला का 70 वां दो दिवसीय मेला सह वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मंगलवार देर शाम को विधायक डॉ इरफान अंसारी व एसडीओ नवीन कुमार ने किया. विधायक डॉ अंसारी ने गोशाला के सभी समस्याओं को जल्द ही दूर करने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि वे कभी जात पात की राजनीतिक नहीं करते हैं. वे सभी धर्मो का मान सम्मान करते हैं. उनका एक मात्र उद्देश्य है जामताड़ा विधानसभा को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाना. वहीं एसडीओ श्री कुमार नेे कहा कि गोशाला मेला प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है. इस मेला में शहर के एवं आसपास के लोग काफी आनंद उठाते हैं.
इससे पूर्व मंगलवार प्रात: सात बजे गो प्रभात फेरी को आयोजन किया गया. इस दौरान गोशाला से लाये गये दो गाय के द्वारा बाजार में भ्रमण कराया गया. महिलाओं ने विधि विधान के साथ गाय की पूजा किया. वहीं सुबह 9 बजे गोशाला में पूजा अर्चना किया गया तथा शाम चार बजे गो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. देर रात गो प्रदर्शनी का पुरस्कार वितरण तथा बांग्ला यात्रा का आयोजन किया गया.