जेल रोड निर्माण को लेकर प्रशासन हटायेगा अतिक्रमण
जामताड़ा : जेल रोड परियोजना के अंतर्गत आने वाले अतिक्रमण को हटाने की दिशा में जिला प्रशासन ने पहल प्रारंभ कर दिया है. परियोजना के अंतर्गत पड़ने वाले वैसे भवन जो अतिक्रमण में आता है. उक्त भवन मालिकों को जिला प्रशासन के द्वारा किये गये नोटिश के आलोक में संबंधित भवन मालिकों को जमीन एवं […]
जामताड़ा : जेल रोड परियोजना के अंतर्गत आने वाले अतिक्रमण को हटाने की दिशा में जिला प्रशासन ने पहल प्रारंभ कर दिया है. परियोजना के अंतर्गत पड़ने वाले वैसे भवन जो अतिक्रमण में आता है. उक्त भवन मालिकों को जिला प्रशासन के द्वारा किये गये नोटिश के आलोक में संबंधित भवन मालिकों को जमीन एवं भवन के एवज में मिलने वाले राशि की प्रक्रिया को बुधवार से प्रारंभ कर दिया गया है. बुधवार को एलआरडीसी हेमा प्रसाद की अध्यक्षता में कर्मचारी भवन में भुगतान शिविर का आयोजन किया गया.
इस दौरान शिविर के प्रथम दिन गायछांद एवं सर्खेलडीह मौजा के लोगों का भुगतान प्रक्रिया का कागजात जमा लिया गया. बता दें कि गायछांद एवं सर्खेलडीह मौजा के कुल 16 लोगों का जमीन अतिक्रमण में आता है, जिन्हें पूर्व में नोटिश जिला प्रशासन द्वारा किया गया था. बुधवार को दोनों मौजा से कुल 07 लोगों ने जमीन संबंधित कागजात शिविर में जमा किया. इस अवसर पर एलआरडीसी हेमा प्रसाद ने कहा कि जिस भी व्यक्ति का जेल परियोजना के अंतर्गत जो भी जमीन या भवन आता है.
उन्हें सरकारी दर पर मिलने वाली राशि का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से किया जायेगा, जो व्यक्ति शिविर में किसी कारण वश उपस्थित नहीं हो पाया वे कार्यालय में जमा कर सकते हैं. मौके पर आशुतोष सिंह, सलीम, अमर दीप, शिबु लाल हेम्ब्रम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.