मेठों का प्रशिक्षण 16 नवंबर से
फतेहपुर : फतेहपुर प्रखंड के चापुड़िया पंचायत के नवचयनित मनरेगा मेठों का प्रशिक्षण 16 नवंबर से प्रखंड कार्यालय में होगा. यह जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया मेरीलता मरांडी ने कहा कि मनरेगा योजनाओं में अधिक से अधिक मजदूरों को काम मिले तथा मजदूरों का समय पर मजदूरी का भुगतान हो, इसके लिए पंचायत के […]
फतेहपुर : फतेहपुर प्रखंड के चापुड़िया पंचायत के नवचयनित मनरेगा मेठों का प्रशिक्षण 16 नवंबर से प्रखंड कार्यालय में होगा. यह जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया मेरीलता मरांडी ने कहा कि मनरेगा योजनाओं में अधिक से अधिक मजदूरों को काम मिले तथा मजदूरों का समय पर मजदूरी का भुगतान हो, इसके लिए पंचायत के कुल 12 गांवों ने नये मनरेगा मेठों का चयन किया गया है तथा उन सभी मनरेगा मेठों का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि इनलोगों को किसी प्रकार का दिक्कत काम करने में ना आये.