मिहिजाम : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार नोटो पर बैन लगाने से पूर्व कोई तैयारी नहीं की. जिसके कारण आमजनता को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. राज्य सरकार द्वारा एसपीटी व सीएनटी एक्ट में किये जा संशोधन को भी गरीबों का हक छिनने वाला करार दिया. उक्त बातें रविवार को मिहिजाम के आमोई चौक से कुशबेदिया गांव जाने वाली सड़क निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम में कही. श्री सोरेन ने कहा कि सड़क निर्माण विकास की पहचान होती है.
जिले के सुदूर इलाके में आज भी सड़क सुविधा से ग्रामीण महरूम हैं. ग्रामीण पगडंडी के सहारे गांव तक पहुंचते हैं. शिबू सोरेन ने आमोई चौक पर शहीद निर्मल महतो की बेदी पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर मौजूद जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि नोटो पर पाबंदी लगाना भाजपा सरकार की सोची समझी साजिश थी.
गरीब लोग भूखे मर रहे हैं. पैसा रहने के बावजूद भी बाजार से कुछ भी नहीं ले पा रहे हैं. बैंकों में इतनी ज्यादा भीड़ रहती है कि लोगों को पैसा नहीं मिल पा रहा है. इस अवसर पर नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो, रेणू मुर्मू, श्रीमान मुर्मू, श्यामलाल हेंब्रम, अशोक मंडल, प्रो कैलाश प्रसाद साव, रीता महतो, मदन मरांडी, वर्मण सोरेन, शेखर सिंह, विजय भंडारी, जैनूल अली, स्वप्न मंडल, परवेज रहमान, दानिश रहमान आदि थे.