खेल से बढ़ता है आपसी भाईचारा : शिबू

दुर्गा सोरेन मेमोरियल फुटबाॅल टूर्नामेंट के फाइनल मैच अमोई ने मारी बाजी सरकार पर लगाया खेल को बढ़ावा नहीं देने का आरोप विजेता टीम को 15 हजार व उप विजेता टीम को 12 हजार रुपये दिये जामताड़ा : मिहिजाम के बुढ़ीपाड़ा में आयोजित दुर्गा सोरेन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 4:56 AM

दुर्गा सोरेन मेमोरियल फुटबाॅल टूर्नामेंट के फाइनल मैच अमोई ने मारी बाजी

सरकार पर लगाया खेल को बढ़ावा नहीं देने का आरोप
विजेता टीम को 15 हजार व उप विजेता टीम को 12 हजार रुपये दिये
जामताड़ा : मिहिजाम के बुढ़ीपाड़ा में आयोजित दुर्गा सोरेन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. इसमें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन पहुंचे. फाइनल मैच मिहिजाम अमोई बनाम निरसा के बीच खेला गया. जिसमें अमोई ने निरसा को एक गोल से से पराजित किया. झामुमो सुप्रीमो ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है. एक दूसरे को जानने समझने का मौका मिलता है. हार और जीत जीवन का दो पहलू है. हारने वाले को कभी निराश नहीं होना चाहिए. उन्होंने खिलाडि़यों को खूब मेहनत कर राज्य का नाम रोशन करने को प्रोत्साहित किया. कहा कि खेल को सरकार बढ़ावा नहीं दे रही है.
झामुमो हमेशा खेल के प्रति खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने का काम किया है. वर्तमान सरकार की रवैये से कोई भी वर्ग खुश नहीं है. वहीं नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक 500 व हजार के नोट को अचानक बंद करने निर्णय से देश के गरीब जनता को काफी परेशानी हो रही है. भाजपा देश हित की बात कहकर लोगों को गुमराह कर रही है. आने वाले समय में भाजपा की चालबाजी का जवाब देगी. शिबू सोरेन ने
विजेता टीम को 15 हजार रुपये तथा उप विजेता टीम को 12 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल, महफुज आलम, चंचल राय, जमरुद्दीन अंसारी, शेखर सिंह, लखींद्र मुर्मू, नरेंद्र मुर्मू, वर्मण सोरेन, गुल मोहम्मद, इम्तियाज अंसारी, लालू अंसारी, जयधन हांसदा, महमूद आलम आदि थे.
खेल का आनंद लेते शिबू सोरेन, नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो व अन्य..

Next Article

Exit mobile version