टुंडी के बराकर नदी में मिला नदीम का शव
मुरलीपहाड़ी : करमदाहा घाट पर रविवार को नहाने के क्रम में डूबे नदीम का शव सोमवार काे टुंडी थाना क्षेत्र के बराकर नदी घाट से बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है. मालूम हाे कि रविवार को नदीम अपने भाई व मित्रों के साथ […]
मुरलीपहाड़ी : करमदाहा घाट पर रविवार को नहाने के क्रम में डूबे नदीम का शव सोमवार काे टुंडी थाना क्षेत्र के बराकर नदी घाट से बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है. मालूम हाे कि रविवार को नदीम अपने भाई व मित्रों के साथ नारोडीह जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में करमदाहा में बराकर नदी में नहाने के मकसद से रुके. तीनों युवक स्नान करने लगे. इसी दौरान नदीम डूब गया.
नारायणपुर थाने में दर्ज होगा यूडी केस
बचाने की कोशिश हुई नाकाम
जब नदीम डूब रहा था तो उसने मदद के लिए बचाओ बचाओ की आवाज भी लगायी. उसके भाई एवं दोस्तों ने उसे बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन नदीम को डूबने से नहीं बचा पाये. नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि नदीम की मौत नदी में डूबने से हुई है. शव का पोस्टमॉटर्म टुंडी थाना करवायेगी. क्योंकि शव टुंडी थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है. परंतु यूडी केस फाइल नारायणपुर थाना करेगी. नदीम इंजीनियरिंग का छात्र था.
नहाने के क्रम में करमदाहा घाट पर डूबा था नदीम
धनबाद के वासेपुर का रहने वाला था
इंजीनियरिंग का छात्र बताया जाता है