10 रुपए का सिक्का नकली नहीं, अफवाह से बचें लोग

जामताड़ा : शहर में 10 रुपये का सिक्का नहीं लेने वाले के ऊपर कारवाई होगी. बता दें कि 10 रुपया के सिक्का की अफवाह की खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसको लेकर गुरुवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के शिष्टमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर 10 रुपये के सिक्के की समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 6:37 AM

जामताड़ा : शहर में 10 रुपये का सिक्का नहीं लेने वाले के ऊपर कारवाई होगी. बता दें कि 10 रुपया के सिक्का की अफवाह की खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसको लेकर गुरुवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के शिष्टमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर 10 रुपये के सिक्के की समस्या से अवगत कराया.

इस दौरान चैंबर के सचिव संजय अग्रवाल ने डीसी से कहा बाजार में 10 रुपये का सिक्का नहीं चल रहा है जिस कारण एक ओर जहां व्यवसायी को परेशानी हो रहा है. वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को खुदरा पैसे देने के वक्त यदि 10 का सिक्का दुकानदारों द्वारा दिया जाता है तो ग्राहक लेने से इंकार करते हैं. साथ ही 2005 में बने 500 रुपये के नोट को भी बैंक लेने से इनकार कर कहा है. कहा : घर में कई ऐसे भी 500 के नोट हैं जो 2005 के हैं. डीसी ने एलडीएम ए अंसारी को निर्देश दिया कि 10 रुपए का सिक्का का नहीं चलना अफवाह है.

जिसे माइकिग करा कर लोगों का भ्रम दूर करें. वहीं 2005 के 500 रुपये के नोट पर भी डीसी ने एलडीएम को आरबीआई से बात कर समस्या का हल निकालने का निर्देश दिया. मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मिंटु अग्रवाल, व्यवसायी संजय पाहन, पवन बास्का, सौरव जाटिया सहित अन्य मौजूद थे.

डीसी से मुलाकात करते को चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य.

Next Article

Exit mobile version