बरहरवा : थाना क्षेत्र के नयाटोला में शनिवार की अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट की. जानकारी के अनुसार, नयाटोला के मुकेश कुमार गुप्ता के घर में अहले सुबह 3:30 बजे चार की संख्या में अज्ञात अपराधी घर के पीछे की दीवार फांदकर आंगन में घुसे और वहां पर एक दरवाजा तोड़ घर के अंदर प्रवेश कर गये. कचिया दिखाकर सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया और एक सदस्य को घर में रखे जेवरात व अन्य सामान बताने को कहा. गृहस्वामी ने डर से सभी जेवरात का पता अपराधी को बता दिया. घटना में अपराधी सोने के गला का हार, मांग टीका, सोने की नथिया, चांदी का पायल व माला सहित तीन मोबाइल लेकर घर के पीछे के दरवाजे से भाग निकले. घटना में करीब दो लाख रुपये की सामान की लूट हुई है. बरहरवा थाना पुलिस को सूचना दी गयी है.
Advertisement
बरहरवा में हथियार के बल पर दो लाख की लूट
बरहरवा : थाना क्षेत्र के नयाटोला में शनिवार की अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट की. जानकारी के अनुसार, नयाटोला के मुकेश कुमार गुप्ता के घर में अहले सुबह 3:30 बजे चार की संख्या में अज्ञात अपराधी घर के पीछे की दीवार फांदकर आंगन में घुसे और वहां […]
बरहरवा मेें हथियार के बल पर….
बरहरवा थाना प्रभारी उमेश राम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. गृहस्वामी मुकेश गुप्ता के लिखित शिकायत पर बरहरवा थाना पुलिस कांड संख्या 122/16 के तहत लूट की प्राथमिकी दर्ज की है. थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि इस घटना में जितने भी अपराधी शामिल हैं उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. जल्द ही पुलिस को सफलता हाथ लगेगी.
अहले सुबह चार की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने दीवार फांद कर घर में घुसे
हथियार का भय दिखाकर जेवरात व मोबाइल लूट लिये
पुलिस सुराग तलाशने में लगी
मामले को लेकर गृहस्वामी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना में शामिल अपराधी को पुलिस जल्द ही धर दबोचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement