बरहरवा में हथियार के बल पर दो लाख की लूट
बरहरवा : थाना क्षेत्र के नयाटोला में शनिवार की अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट की. जानकारी के अनुसार, नयाटोला के मुकेश कुमार गुप्ता के घर में अहले सुबह 3:30 बजे चार की संख्या में अज्ञात अपराधी घर के पीछे की दीवार फांदकर आंगन में घुसे और वहां […]
बरहरवा : थाना क्षेत्र के नयाटोला में शनिवार की अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट की. जानकारी के अनुसार, नयाटोला के मुकेश कुमार गुप्ता के घर में अहले सुबह 3:30 बजे चार की संख्या में अज्ञात अपराधी घर के पीछे की दीवार फांदकर आंगन में घुसे और वहां पर एक दरवाजा तोड़ घर के अंदर प्रवेश कर गये. कचिया दिखाकर सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया और एक सदस्य को घर में रखे जेवरात व अन्य सामान बताने को कहा. गृहस्वामी ने डर से सभी जेवरात का पता अपराधी को बता दिया. घटना में अपराधी सोने के गला का हार, मांग टीका, सोने की नथिया, चांदी का पायल व माला सहित तीन मोबाइल लेकर घर के पीछे के दरवाजे से भाग निकले. घटना में करीब दो लाख रुपये की सामान की लूट हुई है. बरहरवा थाना पुलिस को सूचना दी गयी है.