कॉलेज व्यवस्था में सुधार की रूपरेखा तैयार
विमर्श . जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में शिक्षकों की हुई बैठक मिहिजाम : जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में प्राचार्य की अध्यक्षता में शिक्षकों की एक बैठक की गयी. बैठक में परीक्षा विभाग में नामांकन विभाग, नैक, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, वित्त विभाग के अलावा नियमित शिक्षकों की उपस्थिति पर विचार-विमर्श करते हुए कई अहम निर्णय लिये गये. […]
विमर्श . जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में शिक्षकों की हुई बैठक
मिहिजाम : जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में प्राचार्य की अध्यक्षता में शिक्षकों की एक बैठक की गयी.
बैठक में परीक्षा विभाग में नामांकन विभाग, नैक, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, वित्त विभाग के अलावा नियमित शिक्षकों की उपस्थिति पर विचार-विमर्श करते हुए कई अहम निर्णय लिये गये. बैठक में प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने कहा कि महाविद्यालय एवं छात्रों के हित में कार्य संस्कृति में उपयोगी तरीकों का प्रयोग करना आवश्यक है,
ताकि महाविद्यालय निरंतर आगे बढ़ सके. इसके लिए महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मियों का सहयोग अपेक्षित है. बैठक में सर्वसम्मति से पांच सदस्यीय शिक्षकों की क्रय समिति को गठन किया गया जो महावद्यिालय में आवश्यक वस्तुओं की खरीद पर अपनी रिपोर्ट देगी. कमेटी में शिक्षक पुष्पा टोप्पो, सुष्मा रानी, अरविंद कुमार सिन्हा, निरंजन प्रसाद शमिल हैं.
महाविद्यालय में व्यवस्था बढ़ेगी
महाविद्यालय में प्रायोगिक सामग्री, आलमीरा फिक्सर के अलावा पुस्तकालय के लिए पुस्तकों की खरीद किया जाना है. पुस्तकों एवं सामग्री की खरीद महाविद्यालय के अनावृति खाते में जमा बैंक राशि में से किया जायेगा. शिक्षकों से सामग्री की सूची देने को कहा गया इसके अलावा नेक कार्य के लिए जल्द से एसएसआर रिपोर्ट तैयार करने को लेकर भी शिक्षकों को टास्क दिया गया. इससे व्यवस्था बढ़ाने पर विचार किया गया.
टीम सिस्टम को सुगम बनायेगी
परीक्षा विभाग नामांकन विभाग एवं वित संबंधी मामलों के लिए सभी अपने-अपने विभागों में पांच शिक्षकों की एक टीम गठित करेंगे, ताकि उपरोक्त विभागों के कार्य को समय पर सुगम तरीके से पूरा करने में सहायता मिल सके. बैठक में प्राचार्य ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर निर्देश दिया. साथ ही महाविद्यालय में कक्षा संचालन को लेकर शिक्षकों की 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य बताया.
ये थे उपस्थित
मौके पर शिक्षक शम्भू सिंह, सौमेन सरकार, राकेश रंजन, सतीश शर्मा, अमिता सिंह, शबनम खातुन, वास्कीनाथ प्रसाद, राजेश गुप्ता, जयश्री, देवकी पंजियारा, पूनम कुमारी सहित कई शिक्षक शामिल हुए थे.